[t4b-ticker]

राजस्थान के इन 10 जिलों में आज आंधी-बारिश, ओले का अलर्ट

राजस्थान के इन 10 जिलों में आज आंधी-बारिश, ओले का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान के 10 जिलों में आज (बुधवार) आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई है। 20 फरवरी को भी आंशिक तौर पर मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा, जबकि 21 फरवरी से प्रदेश में मौसम ड्राय होगा और वापस तापमान में बढ़ोतरी होगी।
उधर, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को जयपुर समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम के इस बदलाव से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। डूंगरपुर में कल (मंगलवार) अधिकतम तापमान 33.1, जालोर में 33.5, प्रतापगढ़, फलोदी में 32.2, जोधपुर में 32.3, चित्तौड़गढ़ में 32.6, उदयपुर में 32 और जयपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कल सुबह-सुबह बादल छाए। टोंक, जयपुर, सीकर, चूरू, सवाई माधोपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा जिलों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। दिन में प्रदेश में मौसम साफ हो गया और धूप निकली। हालांकि हल्की हवा चलने से तापमान में गिरावट हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, एक विपरीत चक्रवती हवा का क्षेत्र इन दिनों राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिसके असर से राज्य के मौसम में ये बदलाव आया है।

Join Whatsapp