




बीकानेर से बड़ी खबर: शहर की इस इलाके में बनी जिम में पॉवर लिफ्ंिटग करते समय युवती पर भारी रॉड गिरने से हुई मौत
बीकानेर (नसं)। मंगलवार शाम को शहर के नत्थुसर गेट के बाहर एक जिम में एक्सरसाइज करते समय एक 17 वर्षीय युवती पर 270 किलो का भार उसकी गर्दन पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर में मंगलवार की शाम एक सत्रह वर्षीय युवती की The power Headquarterजिम में पॉवरलिफ्टिंग एक्सरसाइज करतें दौरान रॉड गिरने से मौत की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उस्ता बारी बाहर रमण भवन के पास रहने वाले ऐश्वर्य आचार्य ( धींगानिया महाराज) की पुत्री यष्टिका आचार्य की एक निजी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान रॉड गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में युवती को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हादसें की खबर सुनकर हर कोई व्यक्ति स्तब्ध रह गया।




