
बीकानेर में बढ़ते अपराधों से आमजन दहशत में, डॉक्टर को चाकू दिखाकर लूटी कार का अब तक कोई सुराग नहीं





बीकानेर में बढ़ते अपराधों से आमजन दहशत में, डॉक्टर को चाकू दिखाकर लूटी कार का अब तक कोई सुराग नहीं
बीकानेर। शहर में बढ़ते अपराधों के बीच डॉक्टर शेखर गोयल से चाकू की नोक पर लूटी गई कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों की गिरफ्त में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है। सदर थाना पुलिस ने अपराधियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और अन्य जिलों में भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं।
डॉ. शेखर गोयल से कार लूट की वारदात रविवार रात करीब 8 बजे पंचशती सर्किल के पास हुई थी, जब पीबीएम हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर शेखर गोयल को दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर धमकाकर उनकी कार लूट ली थी। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कराई, लेकिन सोमवार रात 11 बजे तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
अब तक की जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन को लेकर ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
स्पेशल टीमों को मैदान में उतारा सदर थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई है। ये टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और लुटेरों का नेटवर्क खंगाल रही हैं। इसके अलावा, शहर के बाहर भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं, ताकि अगर अपराधी बीकानेर से बाहर भाग चुके हों तो उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटी गई कार बरामद होगी।

