Gold Silver

सांखला फाटक व कोटगेट रेल समस्या को खत्म करने पर इन संपत्ति का होगा अधिग्रहण

सांखला फाटक व कोटगेट रेल समस्या को खत्म करने पर इन संपत्ति का होगा अधिग्रहण

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के जी का जंजाल कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के हल के लिए कोटगेट पर 13 और सांखला फाटक क्षेत्र में 23 संपत्तियों कुल 36 संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटगेट आरयूबी और सांखला फाटक अंडरपास के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। आरयूबी के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेज दिए हैं। अंडरपास के प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं

कोटगेट पर आरयूबी के लिए 13 संपत्तियां और सांखला फाटक पर अंडरपास के लिए 23 संपत्तियों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। आरयूबी के लिए चिह्नित संपत्तियों में से एक रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी प्याऊ भी शामिल हैं जो सरकारी जमीन पर है। सांखला फाटक पर संपत्तियां 23 हैं, लेकिन मूल रूप से उनके मालिक 5 हैं, जिन्होंने दुकानें किराये पर दे रखी हैं। इसलिए यहां मूल मालिक और किरायेदार दोनों को ध्यान में रखते हुए सर्वे किया गया है।

विशेषज्ञों की एक टीम सोशल एसेसमेंट सर्वे कर रही है जो अधिग्रहण के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करेगी। पूर्व में इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी, जिसमें यूडीएच ने कुछ कमियां निकालकर दोबारा भेजने के लिए कहा था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। संपत्ति मालिकों को नोटिस देकर जमीन अधिग्रहण की जाएगी।

ये है प्रतिष्ठानों के नाम

कोटगेट आरयूबी एरिया sqft प्रतिष्ठान नाम रूकमणी देवी 45.91 नथमल एंड संस

भगवती देवी 178.08 ओमप्रकाश

जयगोपाल 78.37 दीनमल दीपचंद

महावीरप्रसाद 28.27 जमनादास पन्नालाल

जितेन्द्र कुमार सोलंकी 128.8 पेंटर भोज

भगवती देवी अग्रवाल 315.15 स्टोर

ओमप्रकाश जयचंदलाल ओसवाल 118.82 ओसवाल ट्रेडर्स

मंजूबाला सोंनी 47.42 वाइन शॉप

वी 45.82 बंद दुकान

चिरंजनी लाल श्रीमाली 117.08 एनके गेस्ट हाउस। इसके अलावा सांखला फाटक अंडरपास मटका गली में काली माई होटल से ओसापा बिल्डिंग के पास तक 23 संपत्तियां चिह्नित की गई है। कुछ संपत्तियों के मालिकों के मालिक कन्फर्म होने हैं। अंडरपास के लिए मटका गली में होगा।

Join Whatsapp 26