
जिला परिषद के उपचुनावों में विजय प्रत्याशी भादू के काफिले पर पथराव, हमलावारों ने पुलिस के साथ भी की धक्का मुक्की






जिला परिषद के उपचुनावों में विजय प्रत्याशी भादू के काफिले पर पथराव, हमलावारों ने पुलिस के साथ भी की धक्का मुक्की
बीकानेर। जिले के नोखा में जिला परिषद उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद हिंसक झड़प हो गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस बल के साथ उपद्रवियों ने न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि विजयी प्रत्याशी आयुष भादू के काफिले पर पथराव भी किया।
हमले की पूरी घटना
नोखा के कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे की है। जब भाजपा से विजयी प्रत्याशी आयुष भादू अपने समर्थकों के साथ गांव कुदसू में अपने घर लौट रहे थे, तभी लगभग 50-60 लोगों की भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में गाडिय़ों के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी मच गई।
मामले में जयप्रकाश डायरेक्टर नामक व्यक्ति ने पहले ही धमकी दी थी कि वह विजयी प्रत्याशी की गाडिय़ां गांव से नहीं निकलने देगा। हमले के दौरान उसने अपने साथियों को उकसाते हुए कहा, “इनके हाथ-पैर तोड़ दो।” पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
नामजद आरोपी और पुलिस कार्रवाई
इस घटना में पुलिस ने कई आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें बाबूलाल, रामकुमार, बनवारीलाल, जयप्रकाश डायरेक्टर, फूलाराम, रामनिवास, शिवराज, विकास, सहीराम, सुनील भादू, रविंद्र, रविंद्र करीर, रामकुमार भादू और भगवानाराम समेत 30-40 अन्य लोग शामिल थे।
हारे हुए प्रत्याशी संपत भादू और ओमप्रकाश भादू ने भी अपनी गाडिय़ां विजयी प्रत्याशी के काफिले के सामने खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, पुलिस बल पर हमला करने और कानून व्यवस्था भंग करने का मामला दर्ज किया है।
पत्थरबाजी में शामिल आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलने पर सीओ नोखा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा। देशनोक और पांचू थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल ओमप्रकाश, बनवारीलाल, बाबूलाल, संपत, रामनिवास, रविंद्र, ईमीलाल और अनिल को हिरासत में लिया है।
क्या था मामला?
बीकानेर जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 में उपचुनाव की मतगणना शनिवार को संपन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी आयुष भादू 1,945 मतों से विजयी घोषित हुए। उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए समर्थकों ने बीकानेर से नोखा होते हुए गांव कुदसू तक विजय जुलूस निकाला।
जैसे ही विजय जुलूस गांव में पहुंचा, विपक्षी गुट ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। अचानक पथराव शुरू हो गया, जिससे भगदड़ मच गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के अनुसार, अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


