बीकानेर के सबसे बड़े मेगा ट्रेड फेयर का आगाज 22 फरवरी से होगा सादुल क्लब मैदान में

बीकानेर के सबसे बड़े मेगा ट्रेड फेयर का आगाज 22 फरवरी से होगा सादुल क्लब मैदान में

बीकानेर के सबसे बड़े मेगा ट्रेड फेयर का आगाज 22 फरवरी से होगा सादुल क्लब मैदान में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल और संभव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर का सबसे बड़ा मेगा ट्रेड फेयर 2025 आयोजित होगा। यह ट्रेड फेयर 22 फरवरी से बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। शॉपिंग के इस महाकुंभ में शहरवासियों को जरूरत की हर चीज उपलब्ध हो सकेगी।

इस दौरान पानीपत का हैंडलूम, लद्दाख की रजाइयां, कश्मीरी सूट, सॉल, कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स, हैंडीक्राफ्ट, वुडन फर्नीचर, गलीचे, सोफे, लेदर बैग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बच्चों के खिलौने प्रॉपर्टी के नए प्रोजेक्ट, रेडीमेड का कलेक्शन, वूलन आइटम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान खरीदारी पर ढेरों आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। यहां शहरवासी शॉपिंग, मनोरंजन, खान-पान का लुत्फ उठा सकेंगे। मेले के दौरान हर वर्ग के लिए कपड़े, क्राॅकरी, फैशन आइटम, खिलौने, फिटनेस आइटम, फर्नीचर, सोफे, हैंडलूम आदि उत्पादों की स्टॉलें लगेंगी।

फेयर में शहर के साथ ही विभिन्न प्रांतों के व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स यहां ला रहे हैं। ट्रेड फेयर में प्रवेश निशुल्क होगा। फेयर में खान-पान की स्टॉलें भी लगेंगी। इससे शहरवासी खरीदारी के साथ लजीज व्यंजनों का जायका भी ले सकेंगे। इस दौरान बच्चों के लिए कोलम्बस, मिकी माउस, ड्रेगर, ब्रेक डांस, कार, जीप सहित कई तरह के झूले भी लगेंगे। शहर के सबसे बड़े ट्रेड फेयर में स्टॉल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए 7665980000, 9024535304 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |