
ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा महाशिवरात्रि उत्सव, कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण






बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने आज ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव 2025 के बीकानेर में होने वाले सीधे प्रसारण के पोस्टर का विमोचन 15 फऱवरी को किया। यह भव्य आयोजन पहली बार बीकानेर में सीधा प्रसारण के रूप में होने जा रहा है, जो 26 फरवरी की संध्या 6:00 बजे से 27 फरवरी की प्रात: 6:00 बजे तक चलेगा। पुरी रात चलने वाले इस पावन अवसर पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जी मध्य रात्रि मे महामंत्र की दीक्षा देंगे। यह एक दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर होगा, जो साधकों और भक्तों को गहरे ध्यान और भक्ति के पथ पर अग्रसर करेगा।
इस आयोजन में भाग लेने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण अनिवार्य होगा। इस अवसर पर सिद्धि कुमारी ने कहा कि “महाशिवरात्रि आध्यात्मिक ऊर्जा का पर्व है, जो हमें आंतरिक शांति और शक्ति प्रदान करता है। बीकानेर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन होने से नगरवासियों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा।”
26 फऱवरी को होने वाले कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
भगवान शिव की विशेष आराधना
भजन, ध्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
ईशा होम स्कूल व ईशा संस्कृति के बच्चों द्वारा प्रस्तुति।
ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने बीकानेर वासियों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने और अनिवार्य रूप से नि:शुल्क पंजीकरण कराने की अपील की है। पंजीकरण लिंक isha.co/MSR-Bikaner वॉलंटियर से संपर्क करें 9560031866 ।


