सोलर प्लांट्स से केबच चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध, गैंग का लीडर सरपंच प्रतिनिधि व उसका दोस्त

सोलर प्लांट्स से केबच चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध, गैंग का लीडर सरपंच प्रतिनिधि व उसका दोस्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोलर प्लांट्स में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में पूगल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी पवन कुमार सिंह मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 23 में आरोपी ईश खां पुत्र दिवा खां निवासी 3 सीडीवाई शेरूवाला, शौकत खां पुत्र गुले खां निवासी रणधीसर, शहजाद पुत्र कमू खां निवासी रणधीसर, फिरोज खां पुत्र हनीफ खां निवासी रणधीसर, सलीम खां पुत्र ताजू खां निवासी नूरसर को गिरफ्तार किया तथा दो किशोर को निरूद्ध किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त वाहन पिकअप तथा दो कट्टर मशीन बरामद की गयी।

यह था मामला
12 फरवरी 2025 को परिवादी स्वरुपसिंह पुत्र भोमसिंह जाति राजपूत निवासी नोखडा हाल डी-1 फोर्स सिक्योरिटी इन्चार्ज टीपीटीसीएल 300 मेगावॉट भानीपुरा ने रिपोर्ट पेश दी। जिसमें बताया कि 15 अक्टूबर 2024 से लगातार सोलर प्लाण्ट भानीपुरा से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा केबल चोरी की जा रही है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शम्भूसिंह सउनि के सुपुर्द की गई। प्रकरण दर्ज होते ही थानाधिकारी पवन कुमार मय शम्भूसिंह सउनि द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से आरोपियों को चिह्नित कर त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त वाहन पिकअप तथा दो कट्टर मशीन बरामद की गयी।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी सोलर प्लाण्ट में काम करते है। जिन्हें प्लांट में सोलर प्लेट व तारों की जानकारी है। आरोपी रात्रि में प्लांट में से सोलर प्लेट, केबल, बॉक्स एवं अन्य मेटेरियल चोरी कर लेते है तथा उक्त मेटेरियल कबाडी में बेच कर खुर्द बुर्द कर देते है। विक्रम सिंह सरपंच प्रतिनिधि जयमलसर व उसका दोस्त जमाल खां अपने अन्य साथियों को साथ ले जाते है तथा जयमलसर के प्लांट में लम्बे समय से चोरी कर रहे है, चोरी करने वाली पूरी टीम का लीडर विक्रम सिंह व जमाल खां है।

आरोपियों ने स्वीकार की अन्य वारदातें
01- करीबन दो माह पहले शौकत खान पिकअप गाडी लेकर जयमलसर (पुलिस थाना नाल) गये थे जहां इन्हें विक्रम सिंह (सरपंच प्रतिनिधि जयमलसर) अपने दोस्त अजय भाटी, अजय राठौड, सद्दाम, ईशाक खां व 10-12 अन्य लङकों के साथ दो स्कोर्पियो गाडियां लेकर, डम्पर, तीन पिकअप गाडी लेकर आया फिर ये सभी चोरी करने के लिये रात को जयमलसर सोलर प्लांट स्टर्लिंग विल्सन कम्पनी में घुस गये। जहां शौकत खान व विक्रम सिंह व उसके दोस्तों ने मिलकर जयमलसर प्लांट में सोलर प्लेटों के छ: बॉक्स चोरी किये थे जो डम्पर व पिकअप गाडिय़ों में भर दिये। उक्त सोलर प्लेटों के छ: बॉक्स इन्होंने हबीब कबाड़ी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर को नौ लाख रुपये में बेच दिये थेे। इससे पूर्व 20-22 बॉक्स विक्रम सरपंच की गैंग ने जयमलसर सोलर प्लाण्ट से चोरी किये थे।

02-करीबन एक माह पहले शौकत खान, ईश खां, शहजाद, फिरोज खां, सलीम खां व अन्य पिकअप लेकर बांदरवाला (पुलिस थाना पूगल) प्लांट में गये जहां इन्होंने 6 एमएम कॉपर केबल चोरी की थी जो इन्होंने अल्ताफ कवाङी निवासी बीकानेर को 25000/- रुपये में बेच दी थी।

03-करीबन छ: सात दिन पहले शौकत खान ने अपने दोस्त ईश खां, शहजाद, फिरोज खां, सलीम खां व अन्य सभी ईशे खां की पिकअप गाडी लेकर कानासर (पुलिस थाना बीछवाल) प्लांट में चोरी करने के लिये गये जहां रात में इन्होंने कॉपर केबल चोरी की थी। उक्त केबल इन्होंने अल्ताफ कबाडी को बीकानेर में 35000/- रुपये में बेच दी थी।

04-ईश खां, शहजाद, फिरोज खां, सलीम खां व अन्य दो मोटरसाईकलों पर सवार होकर खिंचियां (पुलिस थाना जामसर) सोलर प्लांट में चोरी करने के लिये घुसे थे जहां सिक्योरिटी टीम की गाङी आ जाने पर मौका से भाग गये थे व एक मोटरसाईकल प्लांट में ही रह गयी थी।

05-दिनांक 11.02.2025 को रात्री में शौकत खान अपने दोस्त ईश खां, शहजाद, फिरोज खां, सलीम खां व अन्य ईशे खां की पिकअप गाड़ी लेकर बांदरवाला (पुलिस थाना पूगल) सोलर प्लांट में केबल चोरी करने के लिये घुसे थे जहां सिक्योरिटी की गाडी आ गयी व इन्हें प्लांट के गेट के पास ही पकड़ लिया।

कार्रवाई करने वाली टीम
पवन कुमार सिंह थानाधिकारी, शम्भूसिंह सउनि, मनोहरसिंह हैडकानि, अविनाश कुमार कानि, आसुलाल कानि ,सुरेश कुमार कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |