Gold Silver

शहर में सेंट्रल जीएसटी का छापा, नामी गुटखा व्यापारी के घर व प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही

शहर में सेंट्रल जीएसटी का छापा, नामी गुटखा व्यापारी के घर व प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही
नागौर। नागौर शहर में सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा है। गुटखा व्यापारी विमल अग्रवाल के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है। केंद्रीय जीएसटी की टीम आज सुबह करीब 11:15 बजे कार्रवाई करने पहुंची। टीम में 6-7 सदस्य शामिल हैं। विमल अग्रवाल की वीके इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। इसका माल आसपास के दर्जनों गांवों में जाता है।
केंद्रीय वस्तु व सेवा कर की टीम आज नागौर में अहिंसा सर्किल के पास स्थित वीके एंटरप्राइजेज पर पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। विमल अग्रवाल ने घर के नीचे ही एक दुकान और गोदाम बना रखा है। टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तब एक मिनी ट्रक से माल उतारा जा रहा था, टीम के पहुंचते ही माल की ढुलाई बंद कर दी। अचानक कार्रवाई की सूचना पर शहर के अन्य व्यापारियों में भी हडक़ंप बचा हुआ है।
टीम अभी भी कार्रवाई कर रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जीएसटी की टीम दुकान से जुड़ा सभी लेनदेन और सभी प्रकार का लेखा-जोखा खंगाल रही है। टीम ने अंदर से गेट बंद कर लिया है और कार्रवाई प्रतिष्ठान के अंदर चल रही है। ऐसे में कार्रवाई से जुड़ी कोई अपडेट बाहर नहीं आई, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देर शाम तक चलने की संभावना है।

Join Whatsapp 26