Gold Silver

इस गांव के अस्पताल को मिली सीबीसी जांच व माइक्रो स्कोप मशीन, एक दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ

बीकानेर। ग्राम जयमलसर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बुधवार को पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य की प्रेरणा से सरेन्टिका सोलर कम्पनी के माध्यम से सीबीसी जांच एवं माइक्रोस्कोप मशीन कम्पनी के प्रबन्धक गणेश पालीवाल व सहायक प्रबन्धक अभिषेक कुमार द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि जयमलसर और आसपास के गांवों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पूर्व में भी सीएसआर के माध्यम से अनेक कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर पवन रामावत, गोपाल सिंह, प्रयागदास, आसुराम, भीयाराम, छैलूसिह, सीताराम, मनोज व बाबू महाराज उपस्थित रहे। चिकित्सा प्रभारी समन्वय रंगा ने बताया कि मशीन से क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर शिवशक्ति इन्टरप्राइज की ओर से दस कुर्सियां तथा अजय सिंह की ओर से सीबीसी मशीन के लिए प्रतिमाह सात हजार की सामग्री दिलवाने की घोषणा की गई। इस दौरान भामाशाहों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।

Join Whatsapp 26