
एक साथ पढ़ें क्राइम की खबरें






मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ की
बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। मामला सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हंसेरा का है। इस संबंध में दुलमेरा स्टेशन निवासी अजय पुत्र जेठाराम ने हंसेरा निवासी अशोक आचार्य व बाबुलाल आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की तथा उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई हेतराम कर रहे हैं।
शराब के नशे में व्यक्ति ने की सुसाइड
बीकानेर। जिले के देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपना जीवन समाप्त कर लिया। घटना 11 फरवरी को गीगासर गांव में हुई। जहां गीगासर निवासी छगनाराम पुत्र परताराम मेघवाल ने सुसाइड कर लिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र अर्जुनराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। अर्जुनराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता छगनाराम शराब पीने के आदि थे। जिन्होंने रात को शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
महिला के गहने चोरी, पति दर्ज करवायी रिपोर्ट
बीकानेर। पीहर आई विवाहिता के गहने चोरी हो गई। इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव देराजसर का है। इस संबंध में नृसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी अपने पीहर सोने के गहने साथ लेकर गई थी, जो पीहर गांव देराजसर से चोरी हो गये। चोरी की घटना 14 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 के बीच हुई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


