Gold Silver

देहदान को लेकर शहर में बढ़ रही जागरूकता, 80 वर्षीय कमला देवी का पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को किया दान

बीकानेर। देहदान को लेकर बीकानेर एवं आस पास क्षेत्र में जागरूकता बढ़ती जा रही है, इस क्रम में बुधवार को गंगाशहर निवासी 80 वर्षीय कमला देवी भूरा के संथारा संपन्न होने पर उनके पुत्र पवन कुमार भूरा एवं उनके परिजनों ने कमला देवी की देह उनकी इच्छानुसार एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के मेडिकल स्टूडेंट्स के शोध एवं अध्ययन हेतु दान स्वरूप सुपुर्द की।

एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, और कहा कि सर्वसमाज में कुशल चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए देह महत्वपूर्ण कड़ी है, अत: भूरा परिवार का यह निर्णय चिकित्सा क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगा, साथी अन्य व्यक्ति जो देह दान के लिए संकल्प पत्र भरने की रुचि रखते है उन्हें प्रेरणा मिलेगी।

इस दौरान शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश मणि, डॉ. कविता, डॉ. के आर मीणा, मोहन व्यास , कमलेश व्यास , नरेंद्र पडिहार, डॉ. रामेश्वर व्यास डॉ. भारती, सहित अन्य कार्मिक ने पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

Join Whatsapp 26