पदोन्नत प्रिंसिपल की काउंसिलिंग स्थगित, प्रिंसिपल के लिए स्कूलों को करना होगा अभी और इंतजार

पदोन्नत प्रिंसिपल की काउंसिलिंग स्थगित, प्रिंसिपल के लिए स्कूलों को करना होगा अभी और इंतजार

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेशभर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को फिलहाल प्रिंसिपल नहीं मिल पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश को वापस लेते हुए इस प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। अब इसी महीने में नई तारीख जारी हो सकती है। दरअसल, राज्यभर में प्रिंसिपल काउंसलिंग के लिए तैयारी चल रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि नई स्कूलों में बोर्ड एग्जाम से पहले ही प्रिंसिपल पहुंच जाएंगे। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। एक दिन पहले ही सिनियोरिटी की स्थायी लिस्ट भी जारी कर दी। लेकिन अचानक इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। निदेशालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से ऑनलाइन काउंसिलिंग कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिन बाद ही नया कार्यक्रम जारी होगा।

शिक्षा निदेशालय ने काउंसिलिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन जयपुर से ही काउंसिलिंग स्थगित करने के आदेश आ गए। जिसके बाद इसे टाल दिया गया। दरअसल, राज्य के चार हजार से ज्यादा स्कूलों को प्रिंसिपल इस काउंसिलिंग के बाद मिलने वाले हैं। काउंसिलिंग के लिए स्कूलों को ऑनलाइन ओपन करना होता है। इसके बाद ही प्रमोटेड टीचर्स उसने में विकल्प भर सकते हैं। माना जा रहा है कि स्कूल ओपन करने के मामले में ही सहमति नहीं बनने के कारण इसे टाल दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |