
शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में रोष, एसपी से की मुलाकात







खुलासा न्यूज, बीकानेर। पवनपुरी के सुदर्शन नगर क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों को देखते हुए कॉलोनी वासियों द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें सामाजिक समस्या समाधान समिति के सदस्यों द्वारा तथा कॉलोनी के निवासियों के साथ मिलकर एसपी से मुलाकात की। समिति के सदस्य नरेंद्र शर्मा सुब्रत पांडे सुमेश शर्मा द्वारा जितेंद्र कुमार खत्री तथा राहुल बजाज के घर बीते एक हफ्ते पहले तीन फरवरी को चोरी हुई। चोर ने दो वारदातों को एक साथ अंजाम दिया। साथ ही बताया कि इस कॉलोनी में कई महीनों से चोर सक्रिय है, इसलिए आगे कोई चोरी ना हो इसके उपरांत एसपी को चोरी की समस्या से अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया गया तथा कड़ी से कड़ी चोर के खिलाफ कार्रवाई करने मांगी की, ताकि भविष्य में चोरियों पर रोकथाम लगे।


