[t4b-ticker]

लाखों रुपए की स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बिक्री के हजारों रुपए व कार की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम पर कार्रवाई करते हुए पांचू पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध स्मके सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे की बिक्री के हजारों रुपए व कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार सोमवार को थानाधिकारी रामकेश मीणा टीम के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार सुनिल पुत्र भंवरलाल निवासी नोखा व रामजान अली पुत्र सफी मोहम्मद निवासी नोखा के कब्जे से 40.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बिक्री के 56600 रुपए तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया7

Join Whatsapp