
ब्रेकिंग: बीकानेर में गणेश छाप जर्दे से भरा गोदाम सीज, जमा हुई भीड़ ,पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नया शहर पुलिस ने वैद्य मघाराम कॉलोनी में गुटखा व्यापारी के यहां कार्रवाई करते हुए गोदाम सीज कर दिया है । गोकुल धाम भवन की गली में कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। नया शहर थाना प्रभारी गुरुभूपेंद्र ने बताया कि हालांकि गोदाम लाइसेंसी है, लेकिन स्टॉक को लेकर गड़बड़ी की शिकायत है। फिलहाल गोदाम को सीज कर दिया है। बताया जाता है कि गोदाम में 10 बोरों में गणेश छाप जर्दा भरा हुआ था। इस संबंध में सेलटैक्स विभाग को सूचना की गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |