[t4b-ticker]

गोचर व वन भूमि पर भूमाफियाओ ने किया कब्जा ग्रामीण पहुंचे उपखंड मुख्यालय कार्रवाई की रखी मांग

गोचर व वन भूमि पर भूमाफियाओ ने किया कब्जा ग्रामीण पहुंचे उपखंड मुख्यालय कार्रवाई की रखी मांग
बीकानेर। उपखंड में लगातार सरकारी भूमि पर कब्जा करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसमें जोहड़ पायतन,गोचर भूमि वन विभाग की जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर हैं ।थाना क्षेत्र के उदरासर गांव की वन भूमि व गोचर भूमि पर गांव के ही भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां नायब तहसीलदार को अपना ज्ञापन सोपा और गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के रेंजर को भी लिखित में शिकायत की गई ओर वन भूमि पर कब्जा हटाने तथा वन्य क्षेत्र से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की मांग की गई है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ भूमाफिया करोड़ों रुपए की जमीन को हड़पने की नीयत से उस पर बड़े बड़े बाड़े बनाकर जमीन को कब्जा करके बेचा जा रहा है।

Join Whatsapp