
महिला को स्प्रे पिलाकर मारने का प्रयास, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज




महिला को स्प्रे पिलाकर मारने का प्रयास, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में महिला को जान से मारने की नियत से स्प्रे पिलाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में चक 8 बीएलएम बरसलपुर निवासी द्रोपती पत्नी कालुराम जाट ने चक 8 बीएलएम बरसलपुर निवासी मांगीलाल पुत्र शंकरलाल व पुष्पा पत्नी मांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 5 फरवरी की है। परिवादिया ने अपने पर्चा बयान में बताया कि उसका जेठूता मांगीलाल और उसकी पत्नी पुष्पा उसे लंबे समय से तंग-परेशान कर रहे थे। 5 फरवरी को दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने की नियत से स्प्रे पिला दिया।
पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




