[t4b-ticker]

बीकानेर में इस जगह बन सकता है ड्राइपोर्ट, केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मंच पर ही लगाया फोन

बीकानेर में इस जगह बन सकता है ड्राइपोर्ट, केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मंच पर ही लगाया फोन

बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार रात रविंद्र रंगमंच पर भाषण के बीच में ही राजसीको की महाप्रबंधक अरुषि मलिक को फोन लगा दिया। करीब पांच सौ व्यापारियों के सामने मेघवाल ने माइक्रोफोन पर मलिक से बातचीत की और जोड़बीड़ में ड्राइपोर्ट के लिए अधिकारियों को बीकानेर भेजने के निर्देश दिए। अब अधिकारियों का दल इस जगह को हरीझंडी दिखाते हैं तो जल्द ही नया ड्राइपोर्ट बीकानेर में शुरू हो सकेगा। दरअसल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण समारोह में मेघवाल पहुंचे थे। जैसे ही मेघवाल भाषण देने पहुंचे, कुछ व्यापारियों ने ड्राइपोर्ट का मुद्दा उठा दिया। मेघवाल ने इसे बहुत सहजता से लिया और भाषण के बीच ही स्माल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (राजसीको) की एमडी अरुषि मलिक को फोन लगा दिया और ड्राइपोर्ट की प्रगति के बारे में पूछा। इस पर दूसरी तरफ से मलिक ने जमीन विवाद होने की बात कही तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब कलेक्टर ने जोड़बीड़ क्षेत्र में नई जमीन प्रस्तावित की है। इसे देखने के लिए आप अधिकारियों को बीकानेर भेज दें। मलिक ने इसके लिए “हां” कर दी। ऐसे में मेघवाल ने मलिक से कहा कि वो पांच सौ व्यापारियों के सामने आपकी हां बोल रहे हैं। मेघवाल ने मंच पर बैठी जिला कलेक्टर को भी इसके लिए पाबंद किया।

यहां बन सकता है ड्राइपोर्ट
बीकानेर में ड्राइपोर्ट की मांग अर्से से उठ रही है। अब जोड़बीड़ क्षेत्र में नया ड्राइपोर्ट बनने की उम्मीद बंधी है। भविष्य में इसी क्षेत्र में नया बीकानेर रेलवे स्टेशन भी बनेगा। जिसे बीकानेर इस्ट स्टेशन नाम दिया गया है। ऐसे में इसी क्षेत्र में नया ड्राइपोर्ट भी तैयार होगा। राजसीको के अधिकारी अगर इस जगह को उपयुक्त मानते हैं तो अगले कुछ साल में ड्राइपोर्ट शुरू हो जाएगा।

Join Whatsapp