
अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, 25 वर्षीय युवक की मौत




खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क पर अचानक पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे गंभीर घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कोलायत थाना क्षेत्र में सात फरवरी को गुडा फांटा पर हुई। इस संबंध में मृतक के भाई रोहित सिंह भाटी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि सात फरवरी को उसका ताऊ का लड़का भवानी सिंह (25) पुत्र सादुल सिंह निवासी गुडा अपनी मोटरसाईकिल से अपने गांव गुडा जा रहा था। इस दौरान अचानक सामने से नील गाय आने से मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे भवानी सिंह को चोटें लगी। परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई।




