
यूटीबी नर्सिंग कर्मियों ने केन्द्रीय कानून मंत्री से की मुलाकात, जताया आभार





बीकानेर। यूटीबी नर्सिंग कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल से मुलाकात की और कार्यमुक्त हुए बीकानेर के 117 नर्सिंग कर्मियों का समायोजन करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी अभिवर्धी को बढ़ाने की मांग की और अपनी सेवाओं को आगामी एक वर्ष तक बढ़ाने का अनुरोध किया। अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए काम करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में ललित शर्मा, उवेश अली भाटी, राजेश गोड़ मेघवाल, राकेश कड़वासरा, मोहम्मद इरफ़ान, मधुसूधन पारीक शामिल थे।




