
क्राइम की खबरें एक नजर में: युवक झगड़े पर हुआ उतारु, पर्स व पार्सल गिरे रास्ते में




क्राइम की खबरें एक नजर में: युवक झगड़े पर हुआ उतारु, पर्स व पार्सल गिरे रास्ते में
बीकानेर। कस्बे के कालूबास निवासी युवक को झगड़े पर उतारू होने पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैडकांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि गश्त के दौरान रानी बाजार में झगड़ा होने की सूचना पर पहुंचें तो वहां कालूबास निवासी पवन कुमार नाई वहां के दुकानदारों एवं राहगीरों से उलझ रहा था। युवक को झगड़े पर उतारू होने के कारण बीएनएस की 170 में गिरफ्तार किया गया एवं शनिवार को उसे जमानत पर रिहा किया गया।
बस से गिरा मोटर पाट्र्स का पार्सल, मालिक ने की मदद की अपील।
बीकानेर। सरदारशहर ओर श्रीडूंगरगढ़ के बीच सफर के दौरान एक सफेद प्लास्टिक चट्टी में रखा मोटर पाट्र्स का पार्सल बस से गिर गया। पार्सल में श्रीडूंगरगढ़ की एक मोटर पाट्र्स दुकान का सामान था, जिसका वजन लगभग 35 किलो बताया जा रहा है। सामान के मालिक गौरीशंकर ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को यह पार्सल कहीं दिखाई दे या इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो 7568796995 संपर्क करें। यदि किसी को यह सामान मिले तो जानकारी देवें।
सब्जी खरीदने गया मंडी, पर्स हुआ गायब, लौटाने की अपील
बीकानेर। कस्बे के मोमासर बास निवासी पानी का टैंकर चालक अली असगर शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित सब्जी मंडी गया एवं टैंकर को थोड़ी दूर खड़ी कर मंडी से सब्जी व फल खरीदे। थोड़ी देर बाद उसे पता चला कि उसका पर्स तो गायब हो गया है। असगर ने पर्स कहीं पर भूलने या गिरने का अंदेशा जताते हुए ईमानदारी की अपील की है एवं किसी को मिले तो उनके नम्बर 9784252387 पर फोन कर लौटा सकता है। असगर ने बताया कि पर्स में उसका एवं उसकी पत्नी का आधार कार्ड, पत्नी का फोटो एवं 5-6 हजार रुपए नकदी है।




