
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत




अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
महेश देरासरी
महाजन। यह से करीब 20 किमी दूर अर्जुनसर चकजोहड़ लिंक रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकजोहड़ निवासी सुदेश पुत्र भंवरलाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा लडक़ा रामनिवास मोकलसर फेक्ट्री में काम करता है। जो रोज रात को बाइक से गांव चकजोहड़ आता है। गुरुवार देर रात को रामनिवास बाइक पर चकजोहड़ आ रहा था। अर्जुनसर से निकलते ही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने रिपोर्ट क्व आधार पर मामला दर्ज अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया।




