[t4b-ticker]

बीकानेर में नशे का कारोबार चरम पर, पुलिसकर्मियों पर लगाया संरक्षण का आरोप

बीकानेर में नशे का कारोबार चरम पर, पुलिसकर्मियों पर लगाया संरक्षण का आरोप
बीकानेर। बीकानेर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है और युवावर्ग उसकी चपेट में आ चुका है। नशे का कारोबार करने वालों को पुलिस का संरक्षण है।भाजपा के पूर्व महामंत्री श्यामसिंह हाडला ने इस संबंध में पुलिस महकमे के डीजी को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि बीकानेर में स्मैक, चिट्‌टा, एमडी, गांजा और नशीली टेबलेट का कारोबार जमकर किया जा रहा है। भुट्‌टों का बास, सर्वोदय बस्ती, भाटों का बास, पुलिस लाइन चौराहा, घड़सीसर, जामसर और शहर का अंदरुनी हिस्सा नशे के कारोबार के अड्डे बने हुए हैं। पुलिस को इस अवैध कारोबार की जानकारी है, लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण नशा बेचने वाले बेखौफ हैं। बल्कि, कुछ पुलिसकर्मियों के कारण उन्हें संरक्षण मिल रहा है। ऐसे पुलिसकर्मियों की अधिकारियों को शिकायतें भी हो चुकी हैं। डीजी से मांग की गई है कि अभियान चलाकर बीकानेर को नशामुक्त किया जाए जिससे युवक-युवतियों का जीवन बर्बाद होने से बच सके। मिलीभगत और संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।

Join Whatsapp