[t4b-ticker]

बीकानेर: पाठ्यपुस्तकों की बिक्री सिर्फ एक दुकान से करवाने की मनमानी का विरोध तेज

बीकानेर: पाठ्यपुस्तकों की बिक्री सिर्फ एक दुकान से करवाने की मनमानी का विरोध तेज

बीकानेर। निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों की बिक्री सिर्फ एक दुकान से करवाने की मनमानी का विरोध तेज हो गया है। देवेंद्र सिंह मेड़तिया ने मुख्यमंत्री कार्यालय, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इस एकाधिकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को सरकारी आदेशानुसार किताबों की सूची दो माह पूर्व वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दुकान से पुस्तकें खरीद सकें। लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक इस नियम की अवहेलना कर एक ही विक्रेता को मनमाने दाम वसूलने का मौका दे रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि स्कूलों पर सख्त कार्रवाई कर इस एकाधिकार को समाप्त किया जाए।

हर साल उठाते रहे है मुद्दा
निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर हर साल देवेंद्र सिंह मेड़तिया मुद्दा उठाते रहे है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर ओर से किसी भी तरह की कोई कार्रवाही नहीं की गई है। जबकि हनुमानगढ़ में इसको लेकर कार्रवाई की गई थी। एक बार फिर मेड़तिया ने मुख्यमंत्री कार्यालय, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इस एकाधिकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मेडतियां ने बताया कि सोफिया, बीबीएस, माहेश्वरी, आरएसवी, जैन सहित अन्य स्कूलों ने वेब साईट पर अभी तक जानकारी नहीं डाली है।

Join Whatsapp