
बड़ी खबर: केजरीवाल छठे राउंड के बाद फिर पिछड़े, इतने वोटो से प्रवेश वर्मा ने बनाई बढ़त




बड़ी खबर: केजरीवाल छठे राउंड के बाद फिर पिछड़े, इतने वोटो से प्रवेश वर्मा ने बनाई बढ़त
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी के कई नेता पीछे नजर आ रहे हैं जबकि बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लगातार सत्ता में वापसी करेगी या फिर बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाएगी. पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं. मतगणना को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 2 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में भाजपा 41 और आम आदमी पार्टी (AAP) 29 सीटों पर आगे चल रही है। केजरीवाल छठे राउंड के बाद फिर पिछड़े यहां से भाजपा के प्रवेश वर्मा करीब 300 वोटो से आगे चल रहे है।




