मुक्तिधाम में लकड़ी मुहैया करवाने की मांग

मुक्तिधाम में लकड़ी मुहैया करवाने की मांग

बीकानेर। परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से परदेशियों की बगेची श्मशान हेतु लकड़ी उपलब्ध करवाने हेतु मुलाक़ात की | समिति के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि लंबे समय से लोकडाऊन के कारण बगीची में लकड़ी का स्टॉक खत्म होने के कगार पर है | इस हेतु वन विभाग से वार्ता कर बगीची हेतु लकड़ी उपलब्ध करवाई जाए | साथ ही किसी दानदाता द्वारा बगीची को दाह संस्कार हेतु यदि लकड़ी भी भेंट की जाती है तो इसको बगीची तक लाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली गाड़ी को वन विभाग कार्मिकों द्वारा रोक लिया जाता है और भारी दंडनीय राशि की मांग की जाती है | संस्था सदस्यों द्वारा विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता कर समिति की आर्थिक स्थिति का परिचय देने व गरीब व लावारिशों को निशुल्क दाह संस्कार की सेवा देने के बारे में बताने पर भी संस्था सदस्यों को तूल ना देते हुए बुरा व्यवहार करते हुए दंड राशि जमा करवाने एवं गाड़ी को कब्जे में लेने की कार्यवाही की जाती है | प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स एवं पवन पचीसिया शामिल हुए |

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |