
खेत में फ्यूज सही करते किसान के आया करंट, हुई मौत




खेत में फ्यूज सही करते किसान के आया करंट, हुई मौत
बीकानेर। गुरूवार शाम को एक हादसे में क्षेत्र के युवा किसान की मौत हो गई है। हैडकांस्टेबल देवाराम ने बताया कि गांव अभयसिंहपुरा में देर शाम करीब 8 बजे 37 वर्षीय किसान अजीत पुत्र नारायणराम जाखड़ अपने खेत में फ्युज सही करते हुए करंट की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही मृत्यू हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को उपजिला चिकित्सालय लेकर आई। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। विदित रहे कि करंट, कीटनाशक, डिग्गी और खेत आते जाते होने वाले सडक़ हादसे, ये क्षेत्र में खेती को जानलेवा बना रहे है व लगातार किसानों की अकाल मृत्यू हो रही है। इस संबध में मृतक के भाई राकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है एवं जांच हैडकांस्टेबल धमेन्द्र करेंगें।




