
अज्ञात व्यक्ति पंप पर नोजल चालू करके दो हजार लीटर डीजल चोर कर ले गया






अज्ञात व्यक्ति पंप पर नोजल चालू करके दो हजार लीटर डीजल चोर कर ले गया
बीकानेर। पेट्रोल पंप से दो हजार लीटर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप शहीद जगमाल सिंह फिलिंग स्टेशन टेचरी फांटा की है। इस संबंध में वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी राजेश भादू ने अज्ञात केखिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक जनवरी को अज्ञात व्यक्ति पंप पर नोजल चालू करके दो हजार लीटरडीजल चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


