Gold Silver

एक बार फिर भाटी की संघर्ष से पहले हुई जीत, सीएम ने सभी मांगे मानी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने जब भी किसी मांग या मुद्दे को लेकर आंदोलन या धरने की चेतावनी दी है, उस पर असर हुआ है। इसमें खास बात यह है कि असर चेतावनी के बाद धरने से पहले हुआ है। यही कारण है कि देवीसिंह भाटी की चेतावनी सभा में भी यही नारा लगा है – ‘जब-जब भाटी बोला, राज सिंघासन डोला हैÓ। आज भी ऐसा ही हुआ, जब भाटी छ: फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर स्थित विधानसभा के आगे धरना देने के लिए जयपुर चले गए। सरकार को पता था कि देवीसिंह भाटी कल धरने पर बैठेंगे। उससे पहले सरकार के किसी मंत्री या नुमाईंदे नहीं, बल्कि सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद ने भाटी से वार्तालाप कर समस्याएं सुनी और उन पर अमल करते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ऐसे में भाटी ने धरना स्थगित करने का ऐलान किया। यानि कि भाटी की एक बार फिर जीत हुई है वो भी जनता के मुद्दों पर। भाटी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ, बल्कि अनेक बार ऐसा हुआ है, जब चेतावनी के बाद प्रशासन या सरकार ने उनकी मांगे मानी है। बता दें कि देवीसिंह भाटी ने हाल ही में प्रमोट होकर बीकानेर एसीबी अधीक्षक पद लगाये गये आईपीएस को यहां से हटाने, किसानों से जुड़ी समस्याओं व सरकारी जमीनों को बचानों को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सरकार के हाथ-पांव फुले हुए थे। आखिरकार धरने से पहले सरकार को भाटी के साथ वार्ता करनी पड़ी और उनकी मांगों को मानना पड़ा।

Join Whatsapp 26