
लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो नाबालिग निरुद्ध, बिना नंबरी बाइक जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ देशनोक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की स्मैक सहित दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। साथ ही नशे की तस्करी में उपयोग ली जा रही बाइक रॉयल एनफिल्ड को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलायें जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार 04 फरवरी को नखत बन्ना मन्दिर के पास जेगला रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत मय पुलिस जाब्ता द्वारा एक बिना नम्बेरी रॉयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल में सवार दो नाबालिग के कब्जा में से 25.78 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मय अवैध मादक पदार्थ परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी रॉयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल जब्त कर व नाबालिग को निरुद्व कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुकदमे का अनुसंधान संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा किया जा रहा है। कार्रवाई में विशेष भूमिका ताजाराम कानि देशनोक की रही।


