Gold Silver

चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, तीन चोरों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की पांचू व कोटगेट पुलिस ने दो की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है। पांचू पुलिस ने विद्युत केबल चोरी के आरोपी को तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा आरोपी रामेश्वर लाल पुत्र हड़मानाराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी पांचू को गिरफ्तार किया। जिससे चोरी गये माल मसरुका केबल के सबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

वहीं कोटगेट पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 04 फरवरी को अशोक कुमार पुत्र किशनलाल पंवार जाति माली उम्र 42 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास श्रीरामसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि 01 फरवरी 2025 को मैंने मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 07 एससी 2362 रानी बाजार चौराहा सिटी मोल में खड़ी की थी। वहां से कोई अज्ञात चोरी करके ले गया हैं। जिस पर थानाधिकारी विश्वजीत सिंह द्वारा थाना स्तर पर प्रवीण हैडकानि, श्रीराम कानि व नरेश कुमार कानि की टीम गठित कर थाना क्षेत्र शहर में हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिलें चोरी के संबंध में तलाश व पड़ताल की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम जाति मुसलमान कायमखानी उम्र 26 साल निवासी गली नम्बर 03 धोबी तलाई व सोहेल खान पुत्र हसमुदीन जाति मुसलमान पठान उम्र 25 साल निवासी दुर्गा माता के मंदिर के पीछे औधोगिक क्षेत्र रानी बाजार को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। दौराने पुछताछ आरोपीगण द्वारा रानी बाजार स्थित सिटी मॉल से मोटरसाईकिल चोरी करने वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियों की ईतलानुसार एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 07 एसएसी 2362 बरामद कर प्रकरण हाजा का माल मशुरका होने पर जप्त की गई। आरोपीगण को बाद अनुसंधान पेश न्यायालय न्यायालय किया गया हैं।

Join Whatsapp 26