57 नए कोरोना मरीज मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3636

57 नए कोरोना मरीज मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3636

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 57 नए कोरोना पॉजटिव मरीज मिले। उदयपुर में आज भी सबसे अधिक 20 कोरोना मरीज मिले जबकि जयपुर 15, अजमेर 11, पाली 3, चूरू,राजसमंद में 2-2 और जालौर, दौसा , बाड़मेर ,कोटा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। राहत की बात ये रहीं आज प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई । प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3636 हो गई है वहीं 103 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर में दो दिन में 79 मरीज

उदयपुर जिला अब एक नया हॉट स्पॉट बन रहा है। जिले में पिछले दो दिनों में 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है। बता दें कल जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले थे जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 20 नए मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है ।

जयपुर में आज सुबह 15 मरीज मिले

राजधानी जयपुर में भी लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । आज भी परकोटे सहित अन्य क्षेत्रों से 15 नए मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1160 हो गया है वहीं 56 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।

अजमेर में आंकड़ा 200 पार

अजमेेर में जिले में आज सुबह 11 कोरोना मरीज मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 207 पहुंच गया जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

अन्य जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज

आज सुबह आई रिपोर्ट में इन जिलों के अलावा पाली3,चूरू,राजसमंद में2-2 और बाड़मेर,जालौर,दौसा कोटा में 1-1 कोरोना मरीज मिला

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |