
जीव रक्षा संस्था के जिलाध्यक्ष पर रेंजर से मारपीट का आरोप





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ कोलायत क्षेत्र में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें जीव रक्षा संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां सहित 20-30 अन्य जनों पर मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रपट लिखाई गई है। मामला दर्ज करवाते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोलायत के सुरजड़ा गांव में शिकार होने की घटना के बाद वहां पहुंचे थे। उनकी टीम ने मृत चिंकारा के शव को जब्त कर लिया। इस दौरान इन लोगों ने वनपाल पर हमला कर उसकी वर्दी फ़ाड़ी व उनसे मृत चिंकारा ले गए और जाति सूचक गालियां दी। रेंजर ने इन सभी लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के लिए अलग मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इससे पूरे जिले के वनकर्मियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। मुकदमा नहीं दर्ज करवाने के लिए भी राजनीतिक दबाव का आरोप भी वनकर्मी लगा रहें है। वनकर्मियों ने एक जुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब रहे कि श्रीडूंगरगढ़ के अलावा कोलायत का भी चार्ज है।

