[t4b-ticker]

युवक की बाइक से लाखों रुपये का भरा थैला हुआ पार

युवक की बाइक से लाखों रुपये का भरा थैला हुआ पार
बीकानेर। एक व्यक्ति की बाइक से एक लाख रुपए नकद और चेकबुक सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए। उदासर निवासी फूसाराम मेघवाल ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि सोमवार की शाम को वह नोखा लखारा चौक से पांचू कटला की ओर जा रहा था। उसकी मोटरसाइकिल के साइड में एक कपड़े का थैला था, जिसमें एक लाख रुपए नकद, चेकबुक और अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे थे। जब लखारा चौक और कटला चौक के बीच थैले को चेक किया तो वह गायब था। उसने तुरंत गांधी चौक से लखारा चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसमें थैला उसकी बाइक पर दिखाई दिया। लखारा चौक से कटला

Join Whatsapp