
बीकानेर: शराब की दुकानों का क्लस्टर बनाकर किया जाएगा रिन्यू, गारंटी राशि में होगी इतने प्रतिशत बढ़ोतरी




बीकानेर: शराब की दुकानों का क्लस्टर बनाकर किया जाएगा रिन्यू, गारंटी राशि में होगी इतने प्रतिशत बढ़ोतरी
बीकानेर। बीकानेर जिले में शराब की 226 दुकानों को क्लस्टर बनाकर रिन्यू किया जाएगा। अगर 70 प्रतिशत दुकानें रिन्यू नहीं करवाई गई तो सभी को क्लस्टर बनाकर दोबारा ऑक्शन किया जाएगा। आबकारी विभाग ने जिले में 226 दुकानों के लिए 89 क्लस्टर बनाए हैं। एक क्लस्टर में औसतन तीन दुकानों को शामिल किया गया है। इन सभी दुकानों को क्लस्टर में रिन्यू किया जाएगा। दुकानदार 10 प्रतिशत बढ़ी हुई गारंटी राशि देकर दुकानें रिन्यू करवा सकेंगे जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले की 70 प्रतिशत दुकानें रिन्यू होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी दुकानों को क्लस्टर के अनुसार दुबारा ऑक्शन किया जाएगा। जिले में 75 दुकानें शहर में, 135 गांवों में हैं। इसके अलावा नोखा और श्रीडूंगरगढ़ पालिका में सात-सात व देशनोक पालिका में दो दुकानें हैं। दो करोड़ रुपए तक की दुकानों के लिए 50,000 रुपए और उससे ऊपर की दुकानों के लिए एक लाख रुपए फीस देनी होगी। प्रत्येक क्लस्टर की सभी दुकानों का रिन्यू होना जरूरी है। अगर क्लस्टर की किसी एक दुकान को रिन्यू नहीं करवाया गया तो उसे कैंसिल कर पूरे क्लस्टर की दुबारा बिड जारी की जाएगी। इसके अलावा जिले की 70 प्रतिशत दुकानें रिन्यू नहीं हुई सभी दुकानों की क्लस्टर बेस पर नए सिरे से बिड जारी की जाएगी।




