
बीकानेर: अधिकारी गश खाकर गिरा, अस्पताल में कराया भर्ती




बीकानेर: अधिकारी गश खाकर गिरा, अस्पताल में कराया भर्ती
बीकानेर। बेटी से मिलकर बीकानेर आ रहे आईजीएनपी में कार्यरत एक अधिकारी लखासर के पास सड़क किनारे गश खाकर गिर पड़े। इससे अधिकारी के सिर पर चोट लगी। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आईजीएनपी अधिकारी जयपुर में अपनी बेटी से मिलकर सोमवार शाम को कार से वापस बीकानेर आ रहे थे। कार में थेरी के साथ चालक और उनकी माताजी भी साथ थे। लखासर टोल से पहले शौच के लिए कार को रूकवाया। कार से उतरते ही थोरी को चक्कर आ गया और सड़क पर गिर पड़े। इससे उनके सिर में चोट लगी। इसके बाद पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।




