Gold Silver

बाइक के आगे पशु आने से गिरा युवक, ईलाज के दौरान हुई मौत

बाइक के आगे पशु आने से गिरा युवक, ईलाज के दौरान हुई मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 28 जनवरी को एनएच 11 स्थित मंडा कॉलेज के पास हुआ। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धौलिया निवासी मनेश (27) पुत्र सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा था लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रामकुमार ने नापासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई मनेश ऊन फैक्ट्री बीकानेर में काम करके गांव जा रहा था। मंडा कॉलेज के सामने पहुंंचा तो मोटरसाईकिल के आगे अचानक पशु आ गया, जिससे मोटरसाईकिल स्लीप हो गई और मनेश को गंभीर चोटें आई। उसे ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Join Whatsapp 26