
ब्रेकिंग : बीकानेर में सभी रिपोर्ट नेगेटिव, चूरू में दो कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 152 नए केस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। बीकानेर में लगातार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। पिछले चार-पांच दिनों से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा संदिग्धों की रिपोर्ट भी लगातर नेगेटिव आ रही है। अभी 74 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने दी है। वहीं चूरू जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।
प्रदेश में कोरोना का कहर, 152 नए कोरोना पॉजिटिव केस
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 152 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। अजमेर में दो और जयपुर-जोधपुर में एक-एक मौत हुई है। उदयपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है, एक साथ 59 पॉजिटिव मिले है, अजमेर में 9, अलवर में दो, भीलवाड़ा में 4, चितौडग़ढ़ में 10 पॉजिटिव, जयपुर में 34, झालावाड़ में दो, जोधपुर में 9, करौली में एक, कोटा में 9 पॉजिटिव, पाली में 5, राजसमंद में 6 , सीकर और सिरोही में एक-एक मिले है। ऐसे में राजस्थान में कुल मौत का आंकड़ा 103 पहुंचा है और पॉजिटिव मरीज 3579 जा पहुंचा है।

