Gold Silver

दो पक्षों में हुए विवाद मामला पहुंचा मारपीट तक

दो पक्षों में हुए विवाद मामला पहुंचा मारपीट तक
बीकानेर। बिग्गा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मामला बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करते हुए दोनों पक्षों के पांच युवकों को थाने ले आई।
हेड कांस्टेबल देवाराम के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में बहस हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। पुलिस ने सभी को पकडक़र बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवकों में प्रकाश (21) पुत्र नंदलाल, महेंद्र (20) पुत्र खेताराम, राहुल (25) पुत्र रामकिशन, अरविंद (30) पुत्र छगनलाल और कमलेश (25) पुत्र छगनलाल शामिल हैं। सभी आरोपी बिग्गा गांव के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Join Whatsapp 26