
बीकानेर: सुबह-सुबह इस जगह पलटा ट्रक






बीकानेर: सुबह-सुबह इस जगह पलटा ट्रक
बीकानेर। सर्किट हाउस के आगे ट्रक पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना आज सुबह की है। जहां पर म्युजिम चौराहे की तरफ से पब्लिक पार्क की तरफ ट्रक आ रहा था। पार्क से कुछ दूरी पर सर्किट हाउस के पास अचानक ब्रेक लगाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। ट्रक में सैकड़ों कट्टे थे जो कि सड़क पर फैल गए और ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया।


