Gold Silver

शहर के इस कॉम्पलेक्स के आगे गाड़ी को रोककर की मारपीट

शहर के इस कॉम्पलेक्स के आगे गाड़ी को रोककर की मारपीट
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने 5 जनों पर गाड़ी को रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज नायक उफ वाजपा पुत्र खेमाराम जाति नायक 27 साल निवासी नायको का मौहल्ला गंगाशहर रोड ने हैप्पी सुथार निवासी छिंपों का मौहल्ला भैरुजी मंदिर के पास, रूद्रप्रताप लडडू, पवन सुथार व 4-5 अन्य जनों ने पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मै अपने दोस्त को छोडक़र अपने घर जा रहा था तभी ये सभी लोग मेरी गाड़ी के आगे आकर गाड़ी रोकी और दोनों ने गाड़ी से उतारकर जातिसूचक गालिया निकाली और बोले आज तेरे को जान से मार देंगे उसी दौरान हैप्पी के साथी कैम्पर गाड़ी में सवार पवन सुथार और 4-5 अन्य ने पीछे से मेरी गाड़ी पर टक्कर मारी तब मै नीचे गिर गया और मेरे ऊपर लोहे के पाईप से वार किया जिससे मेरा पैर जख्मी हो गया उसी दौरान उन्होंने मेरे साथी दोस्त रितेश उर्फ हन्नी पुत्र कानाराम नायक पर भी हमला किया उसी दौरान हनी से छीना झपटी की और उसकी जेब से 3000 हजार रुपये छीन लिये और मौके से भाग गये। पुलिस ने मनोज नायक की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुखदेव सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी एससी एसटी सैल बीकानेर को दी गई है।

Join Whatsapp 26