Gold Silver

बीकानेर में तेज भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

बीकानेर में तेज भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले
बीकानेर: आज दोपहर 1 बजे बीकानेर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालाँकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटकों के बाद लोग सतर्क हो गए और कई स्थानों पर हलचल देखी गई। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। भूकंप की तीव्रता और केंद्र बिंदु की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिले में कई जगह भारी तो कही हलके कंपन महसूस किये गए। लोगो के घरो में पंखे और सामान हिलने लगे। जिसे देख कर लोग घबराकर खुले स्थान पर आ गए।

सतर्कता और सुरक्षा के निर्देश
विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के झटकों के बाद एहतियात बरतना जरूरी है। अगर दोबारा झटके महसूस हों, तो खुले स्थानों पर चले जाएं और इमारतों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित करें।

Join Whatsapp 26