
वितरण तंत्र से छेडछाड कर हो रही बिजली चोरी





बीकानेर। शहर में लगे लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ लोग अनाधिकृत रूप से आंकडे डालकर बिजली चोरी कर रहे है। इससे बिजली तंत्र को नुकसान हो रहा है।बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों व बस्तियों में बिजली की लाइनों पर कुछ लोग आंकडे डालकर बिजली चोरी कर रहे है। इससे बिजली सम्बंधी दुर्घटनाएं हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अनाधिकृत रूप से विद्युत लाइनों को नुकसान नहीं पहुंचाए अन्यथा किसी भी संभावित विद्युत दुर्घटना के लिए वे जिम्मेदार होंगे। विद्युत तंत्र से अनाधिकृत रूप से लाइन जोडना, मीटर के साथ छेडछाड करना व सर्विस लाइन को काटना भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत अपराध है। भटृटाचार्य ने कहा कि कोई अवैध रूप से बिजली का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

