Gold Silver

सौदा कर आधा माल खरीदा, पेमेंट देने से भी किया इनकार, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। माल खरीद कर उसका पेमेंट नहीं करना और जाति सूचक गालियां निकालने का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गर्वमेंट वेल के पास शिव बाड़ी निवासी अशोक पुत्र विजय कुमार सरगरा ने जयपुर कुकारखेडा निवासी निरंजन लाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें परिवादी का आरोप है कि निरंजन लाल ने उससे माल का सौदा कर आधा माल खरीद कर लिया और आधा माल नहीं खरीदा। आरोप है निरंजनलाल द्वारा खरीद किये गये माल पेमेंट नहीं किया व पेमेंट मांगने पर जाति सूचक गालियां निकाली गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26