
जिस पर भरोसा किया उसी ने की धोखाधड़ी, बिजली कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप






बीकानेर। बिजली कर्मचारियों-अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से दुकान का बिजली कनेक्शन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जवाहर नगर हाल जयपुर निवासी कनक पुत्र सूरज रतन चांडक ने कोठारी अस्पताल के सामने, लक्ष्मी हैरिटेज के पीछे, जस्सुसर गेट निवासी चांद रतन चांडक पुत्र छगनलाल चांडक, रमेश चांडक पुत्र मनमोहन चांडक व बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि चांडक कटला वाके बाठिया जी प्लाईवुड बाली गली गजनेर रोड शनि मंदिर के पास एक व्यवसायिक संपत्ति है। जिसकी देखरेख हेतु परिवादी ने रमेश चांड को अपने कटले में एक दुकान किराए पर दे रखी है तथा कटले का किराया एकत्रित करने और मैंटेन की जिम्मेदारी भी रमेश चांडक को दे रखी थी। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ सांठ गांठ कर बेईमानीपूर्वक, धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर अपनी दुकान के लिए नया बिजली कनेक्शन ले लिया है, जिससे पूरे कटले में बिजली की सप्लाई की जा रही है। परिवादी का विद्युत कनेक्शन जिसका उपयोग व उपभोग परिवादी के मालिकाना हक के कटले की दुकानें एवं कॉमन पैशेज के लिए होता रहा है। परिवादी ने बताया कि बिल भुगतान की उसके द्वारा रमेश चांडक को लगातार चुका रहा है, इसके बावजूद रामेश चांडक ने परिवादी के नाम के बिलों का जानबूझकर भुगतान नहीं करवाकर अस्थाई रूप से विद्युत संबंध विच्छे द करवा दिया और चांदरतन व रमेश ने फर्जकारी कर चांदरतन के नाम से फर्जी शपथ पत्र व क्षतिपूर्ति का बंदपत्र देकर दुकान का नया कनेक्शन ले लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी कर रहे हैं।


