Gold Silver

मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा, लोग हैरान रह गये

मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा, लोग हैरान रह गये
बीकानेर । खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा अपडेट आया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया ऐसा खुलासा कि जानकर लोग हैरान रह जाएंगे। सुमित गोदारा ने बताया कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कई जगह पर लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने जानवरों के नाम से भी राशन ले रहे हैं।
अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई
राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को बताया कि 26 जनवरी से खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से खुल गया है। अब खाद्य सुरक्षा से जुडऩे की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी होगी। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लाभार्थियों से अपील की कि गिव अपज् अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा छोड़ दें। गिव अप अभियान 28 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। त्रद्ब1द्ग अभियान के बाद अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन शामिल
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गत एक वर्ष में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। इनमें 1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन भी शामिल हैं। 26 जनवरी को सीएम भजनलाल की ओर से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुन: प्रारंभ किया गया है।
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गत वर्षों से खाद्य सुरक्षा से जुडऩे के लिए लंबित 9 लाख आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है ताकि पात्र लोग खाद्य सुरक्षा से जुड़ सकें। स्वीकृत किए गए आवेदनों की रैंडम चेकिंग का भी प्रावधान किया गया है। खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को एनएफएसए से जोडऩे के लिए अधिकृत करना प्रस्तावित है।

Join Whatsapp 26