Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें मारपीट व छीना-झपट्टी की चार खबरें

  • रॉयल्टी नाकेदारों से मारपीट, नकदी व मोबाइल ले गए
  • युवक से मारपीट कर हजारों रुपए नकदी छीन ले गए
  • रास्ता रोककर मारपीट की, मोबाइल व नकदी छीनी
  • कार के आगे कार लगाकर की मारपीट, दो नामजद

रॉयल्टी नाकेदारों से मारपीट, नकदी व मोबाइल ले गए
बीकानेर। रॉयल्टी नाकेदारों के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीनकर ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र निवासी राजूसिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना एनएच 11 रॉयल्टी नाका थार प्लांट मढ की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह कोलायत में समस्त रॉयल्टी नाकों का इंचार्ज है। रॉयल्टी नाका थार प्लांट पर लालसिंह व रणवीर सिंह को नाकेदार नियुक्त कर रखा है, जो रॉयल्टी वसूलने का कार्य करते है। 26 जनवरी की रात को आठ बजे नाके पर पूरे दिन की रॉयल्टी का हिसाब जोड़ रहे थे, इतने में चार व्यक्ति मुंह बांधे हुए हाथों में लाठियां व सरिये लेकर नाके पर आये और नाके के कमरे में घुसकर नाकेदार लालसिंह व रणवीर सिंह को थाप-मुक्कों व लाठियों-सरियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान रॉयल्टी एक लाख बीस हजार रुपए व लालसिंह का मोबाइल छीनकर ले गये। आरोप है कि आरोपियों ने जाते समय नाकेदारों को कार्रवाई करने पर मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

युवक से मारपीट कर हजारों रुपए नकदी छीन ले गए
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में युवक के साथ लाठी व थप्पड़-मुक्कों से मारपीट कर हजारों रूपये की नगदी छीनने का मामला सामने आया है। नाल बड़ी निवासी कल्याणसिंह पुत्र अमरसिंह राजपुत ने बीछवाल थाना में रिपोर्ट दी की आरोपी करणीसिंह पुत्र लालसिंह ने 4-5 अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवादी के साथ थप्पड़-मुक्कों व लाठियों से मारपीट की। आरोपियों द्वारा परिवादी के पास से 57 हजार रूपये भी छीन लिये गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बीछवाल थाना के हैड कांस्टेबल बंशीलाल को सौंपी गई है।

रास्ता रोककर मारपीट की, मोबाइल व नकदी छीनी
बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल व नकदी छीन ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला अणखीसर निवासी पवन कुमार शर्मा ने सुरेश, रामस्वरुप, रामलाल, लक्ष्मण, गोविंद, श्यामलाल व एक अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 28 जनवरी को अणखीसर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। उससे कॉफिया, एक मोबाइल व दो लाख रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कार के आगे कार लगाकर की मारपीट, दो नामजद
बीकानेर। कार रुकवाकर कार चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 27 जनवरी को खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के पास की है। इस संबंध में अंत्योदय नगर निवासी शैतानाराम पुत्र मानाराम जाट ने करणीनगर निवासी पंकज गोयल, भुट्टों की मस्जिद के पास निवासी अकीब जावेद व अज्ञात के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे के आसपास नकदी लेकर अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से घर की तरफ रवाना हुआ था। आरोपियों ने खंडेलवाल मिष्ठान भंडान के आगे मैन रोड पर एक स्विफ्ट कार उसकी गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26