
नवनिर्वाचित देहात अध्यक्ष पंचारिया का स्वागत






खुलासा न्यूज बीकानेर। नवनिर्वाचित बीकानेर भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर देहात अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के निवास पहुंचे। जहां उनको स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व जिला मंत्री अरविंद चारण, हनुमान कांकड़, महबूब खान लाड़, पुनित नेहरा, जेठमल पंचारिया, गोपाल, धनश्याम आदि ने भी अभिनंदन किया।


