Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस द्वारा की गई है। जहां अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत मय टीम ने मुखबिर की इतलानुसार आरोपी शमशेर सिंह उर्फ जसपाल सिंह पुत्र प्यारासिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी 11 केवाईडी (बी) पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर के घर से 06.330 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर आरोपी शमशेरसिंह उर्फ जसपालसिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पवनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल के सुपुर्द की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मय टीम द्वारा मुखबीर की ईतला पर रोही खाजूवाला बीकानेर रोड़ पर आरोपी सुनील कुमार पुत्र कृष्णलाल जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी चक 19 केवाईडी (ए) पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर से 1.474 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तफ्तीश पवनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल के सुपुर्द की गई।

Join Whatsapp 26